Monday, December 14, 2009

Money, Moha and Mahabharata-III

यह इसी श्रृंखला का तीसरा भाग है.  फिलहाल इसे आखरी भाग कह सकते हैं.  पर मूल रूप से महाभारत-विमर्श में चल रही यह दर्शन-शाला का ही हिस्सा है.  आगे चल कर बहुत से और ऐसे रूप आपके सामने आएंगे.


Thursday, December 10, 2009

Money, Moha and Mahabharata-II

यह इस श्रृंखला में दूसरा हिस्सा है. क्यूंकि यह YouTube पर अपलोड हो गया, इसलिए इसे लिंक अप  करने में कोई अढ़चन नहीं आई.

Wednesday, December 9, 2009

Money, Moha and Mahabharata-I

इस श्रृंखला में दूसरी  विडियो अपने सभी पाठकों और दर्शकों के लिए उपलब्ध  है. पहले इस विडियो को मैंने YouTube पर अपलोड किया था पर दस मिनट से ज्यादा होने के कारण इसे रिजेक्ट कर दिया गया. छोटा करने की सोची पर इतने हिस्से का व्यास कुछ इस तरह का था कि आखरी तीन मिनट में एक वृत्त पूरा हो रहा था. इसलिए छोटा करना ठीक नहीं लगा तो box.net पर जा कर 5GB space खरीदी और वहीँ पर अपलोड कर दिया पर वहां समस्या यह है कि फाइल खुलने से पहले डाउनलोड होती है. चूंकि फाइल 108 MB की है, इसलिए कुछ लोगों को अढ़चन हो सकती है. इसका फॉर्मेट MPEG 4 है . अगर  windows  media player में न खुले तो VLC Media Player  से काम चल जायेगा. और हाँ, अवधिया बाबा की फटकार के लिए धन्यवाद. ऐसे लोग अगर चिट्ठाजगत में रहेंगे तो मेरे जैसों की भूलें ठीक होती रहेंगी.  विडियो देखने की लिए इस लिंक पर मोउस दबाएँ.
क्लिक करें

Tuesday, December 8, 2009

Money, Moha and Mahabharata Series

कुछ दिन पहले महाभारत के सन्दर्भ में जीते हुए एक मोह में उलझा रहा. ध्यान आया कि पुत्र मोह जिसमे मैं उलझा था उसकी दूसरी तरफ पैसे के मोह की तस्वीर थी. बस एक दिन गौरव बजाज के साथ बैठे-बैठे उसे बुनने की कोशिस शुरू हो गयी और एक श्रृंखला बन गयी. उसका पहली छोटी सी भूमिका यूं ही बन गयी.